पूर्वोत्तर रेलवे: मंडल चिकित्सालय में सुविधाओं का औचक निरीक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे: मंडल चिकित्सालय में सुविधाओं का औचक निरीक्षण

वाराणसी (जनवार्ता) । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  आशीष जैन ने सोमवार को लहरतारा स्थित मंडल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं का गहन निरीक्षण कर कर्मचारियों और मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री रूप ज्योति चौधुरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.आर. सिंह, डॉ. एस.के. बरनवाल, डॉ. ए.के. सिंह, मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. ममता सिंह, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. अमरनाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

rajeshswari

निरीक्षण के दौरान श्री जैन ने पैथोलॉजी लैब, ओपीडी वार्ड, दवा वितरण काउंटर, फिजियोथेरेपी रूम, मेडिसिन स्टोर, इमरजेंसी कक्ष, सर्जिकल आईसीयू, क्रिटिकल केयर यूनिट, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, पुरुष एवं महिला वार्ड, बाल चिकित्सा वार्ड, नवजात गहन चिकित्सा कक्ष और रजिस्ट्रेशन ब्लॉक का जायजा लिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इनमें चिकित्सकों की उपलब्धता का समय उनके केबिन पर अंकित करने, मेडिकल स्टोर और दवा वितरण काउंटर को वातानुकूलित करने, फिजियोथेरेपी कक्ष में पुराने उपकरण हटाकर नए उपकरण स्थापित करने, ओपीडी में ‘क्यू सिस्टम’ डिस्प्ले मॉनिटर ठीक करने, मरीजों के लिए आरओ वाटर की व्यवस्था करने, अस्पताल में विद्युत प्रकाश बढ़ाने और स्वच्छता अभियान के तहत अनावश्यक सामग्री हटाने के निर्देश शामिल हैं।

श्री जैन ने चिकित्सालय के रख-रखाव और साफ-सफाई के लिए अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को यथोचित दिशा-निर्देश दिए, ताकि रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों को आधुनिक और सुविधाजनक चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

#पूर्वोत्तररेलवे #वाराणसीरेलमंडल #मंडलचिकित्सालय #आशीषजैन #रेलवेअस्पतालनिरीक्षण #रेलवेचिकित्सा #स्वास्थ्यसुविधाएं #इन्फ्रास्ट्रक्चरअपग्रेड #IndianRailways #रेलवेसेवाएं #उत्तरप्रदेशखबर #RailwayHealthCare #DRMInspection #PublicHealthInfrastructure

*

इसे भी पढ़े   बिजनौर : नायब तहसीलदार ने खुद को मारी गोली
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *