चौबेपुर में पिकअप से बरामद आठ गोवंश, सिरिंज-निडिल मिलने से तस्करी का शक
चौबेपुर (जनवार्ता) स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश तस्करी का एक बड़ा मामला होने का भंडाफोड़ किया है। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि रविवार को शाम सर्विस रोड व रिंग रोड के समीप चिरईगांव इलाके से एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन में आठ गोवंश मिले, जिन्हें अवैध ढंग से ले जाया जा रहा था।सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि पुलिस को वाहन में दो सिरिंज और चार सिरिंज निडिल भी बरामद हुईं। इनके मिलने से इस आशंका को बल मिला है कि पशुओं को बेहोश करके या उनके साथ अन्य अवैध हरकत की जा रही थी।पुलिस ने पिकअप वाहन को ज़ब्त कर लिया है और ड्राइवर सहित अन्य शामिल लोगों की तलाश जारी है। पशुओं को बचाकर उचित स्थान पर रखा गया है। मामले में भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि यह किसी बड़े तस्करी गिरोह की कारगुज़ारी हो सकती है


