श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
वाराणसी (जनवार्ता)। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, महाराज श्री अग्रसेन तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।


कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने मुख्य अतिथि केनरा बैंक की मुख्य प्रबंधक श्रीमती एकता गौतम सहित विकास सिंह, सौरव कुमार सिंह एवं भास्कर का अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं, जो बच्चों को न केवल शिक्षित करते हैं बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन भी देते हैं। प्रो. दुष्यंत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक ही ज्ञान एवं सफलता का आधार हैं, वहीं प्रो. आकाश ने शिक्षकों को छात्रों का मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत बताया।
इस अवसर पर केनरा बैंक की मुख्य प्रबंधक श्रीमती एकता गौतम ने महाविद्यालय में केक काटकर शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आभा सक्सेना एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुमन सिंह ने किया।
शिक्षक दिवस कार्यक्रम के उपरांत शिक्षक संघ की सत्र 2025-26 की प्रथम बैठक भी आहूत हुई। इसमें प्रोन्नति प्राप्त शिक्षिकाओं में डॉ. मृदुला व्यास को प्रोफेसर पद पर तथा डॉ. सरला सिंह, डॉ. नंदिनी पटेल, डॉ. सोनम चौधरी, डॉ. सुधा यादव, डॉ. सुमन सिंह और डॉ. प्रिया भारती को लेवल-10 से 11 पर प्रोन्नति मिलने पर बधाई दी गई।
इसके अलावा समाजशास्त्र विभाग में स्थानांतरित होकर आईं नवागत शिक्षिकाओं डॉ. रजनी सिंह एवं डॉ. पूजा राय का स्वागत प्राचार्य, शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष डॉ. सुमन सिंह, महामंत्री डॉ. नंदिनी पटेल एवं अन्य शिक्षकों ने किया।
कार्यक्रम में प्रो. कुमुद सिंह, डॉ. पूनम राय, डॉ. श्रृंखला, डॉ. सुनीता सिंह, श्रीमती मेनका सिंह, श्रीमती मीनाक्षी मधुर, श्रीमती शोभा प्रजापति, डॉ. बंदनी, डॉ. अंजलि त्यागी, डॉ. वेणु वनिता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

