सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से आहत शिक्षक
नहीं मनाया जाएगा शिक्षक दिवस
वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने घोषणा की है कि इस वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस नहीं मनाया जाएगा। संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि 1 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा TET को लेकर दिये गये आदेश से लाखों सरकारी शिक्षक और उनके परिवार गहरी चिंता और पीड़ा में हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा द्वारा लिए गये निर्णय के क्रम में शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि इस आदेश से देश भर में 10 लाख से अधिक सरकारी शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडरा गया है और यदि इसे निजी स्कूलों पर भी लागू किया गया तो प्रभावितों की संख्या करोड़ों में पहुँच सकती है।
उन्होंने कहा कि सरकारें हर साल शिक्षक दिवस पर औपचारिक मंच सजाकर चंद शिक्षकों को सम्मानित करती हैं, परंतु जब लाखों शिक्षकों के सामने सेवा से बाहर होने का खतरा है, तब उस सम्मान का कोई महत्व नहीं रह जाता। संघ ने प्रधानमंत्री और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से अपील की है कि वे शिक्षकों के साथ न्याय करने की घोषणा करें, वही उनके लिए वास्तविक सम्मान होगा।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर संघ द्वारा आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह और रक्तदान कार्यक्रम भी इस बार स्थगित कर दिया गया है।