लंका : पुलिस मुठभेड़ में प्रोफेसर पर हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) । लंका थाना क्षेत्र के नुआव में मंगलवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।
सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर गौरव कुमार ने जनवार्ता को बताया कि जुलाई महीने में 28 तारीख को बीएचयू के प्रोफेसर के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था । जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। मंगलवार की रात प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा को मुखबिर से बदमाश के नुआव क्षेत्र में होने की जानकारी मिली ।
जिस पर लंका पुलिस ने नुआव क्षेत्र में घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाश गोली चलाते पैदल भागने लगा । जिस पर जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी । घायल बदमाश की पहचान गणेश पासी निवासी प्रयागराज के रूप में हुई है । उसके पास से 315 का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है ।