सड़क हादसे के मृतक का शव सड़क पर रख चक्का जाम
प्रशासन ने दी राहत की गारंटी
वाराणसी (जनवार्ता)। कैंट थाना क्षेत्र के ढिठोरी महाल में सोमवार रात एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो पर सवार राकेश खरवार (काशी राम आवास निवासी) की मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक के परिजनों ने शव को भोजूबीर-कचहरी मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि मृतक की चार साल की बेटी है और उनकी पत्नी नहीं है। एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल ने परिजनों को आश्वासन दिया कि हिट एंड रन मामले के तहत दोषियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । मृतक की अनाथ बेटी के भविष्य के लिए सरकार को पत्र लिखकर राहत दिलाई जाएगी। जिलाधिकारी कोष से तत्काल सहायता राशि और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत दीर्घकालिक सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
इस आश्वासन के बाद परिजनों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया। मौके पर एडीसीपी क्राइम नीतू कात्यायन, एसीपी कैंट नितिन तनेजा, इंस्पेक्टर कैंट, लालपुर, शिवपुर और सर्किल के सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे। एसडीएम ने पुलिस को मृतक के दाह संस्कार में परिजनों की हरसंभव मदद करने के भी निर्देश दिए।