पूर्व जिलाधिकारी एवं कमिश्नर वाराणसी श्री सौरभ चन्द्रा का निधन, लोकप्रिय IAS अधिकारी की सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा

पूर्व जिलाधिकारी एवं कमिश्नर वाराणसी श्री सौरभ चन्द्रा का निधन, लोकप्रिय IAS अधिकारी की सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा

नोएडा/वाराणसी,(जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और वाराणसी के पूर्व जिलाधिकारी एवं कमिश्नर सौरभ चन्द्रा का 16 सितम्बर की रात 11 बजे नोएडा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। आज दिन में उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। उनके निधन से पूरे प्रशासनिक तंत्र और जनता में शोक की लहर दौड़ गई है।

rajeshswari


श्री सौरभ चन्द्रा – एक लोकप्रिय और संवेदनशील IAS अधिकारी
श्री सौरभ चन्द्रा का कार्यकाल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रहा। वे बलिया, गोरखपुर, मिर्जापुर आदि जनपदों में तैनात रहे। वाराणसी में उन्होंने पहले जिलाधिकारी और बाद में कमिश्नर के रूप में सेवा दी।
उनकी गिनती प्रदेश के उन अधिकारियों में होती थी जो विकास कार्यों के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं के समाधान में भी अग्रणी रहे।
वाराणसी में कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियाँ


घाटों के संरक्षण और काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल।

शहरी विकास और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट्स को गति देना।

जन शिकायत निवारण प्रणाली को और पारदर्शी बनाना।

सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों के सफल संचालन में विशेष योगदान।

विकास परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर।

जनता में प्रिय और सहज व्यक्तित्व


श्री चन्द्रा का स्वभाव सरल और मिलनसार था। वे जनता की समस्याओं को सीधे सुनते और समाधान सुनिश्चित करने के लिए तुरंत निर्देश देते थे। उनकी यही कार्यशैली उन्हें जनता, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक कर्मचारियों के बीच लोकप्रिय बनाती थी।
शोक संवेदना
श्री सौरभ चन्द्रा के निधन को प्रशासनिक सेवा और समाज के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें।
IAS सौरभ चन्द्रा, Varanasi Commissioner Death News, पूर्व जिलाधिकारी वाराणसी, IAS Saurabh Chandra Biography, IAS Death News Uttar Pradesh, सौरभ चन्द्रा आईएएस निधन, वाराणसी प्रशासनिक अधिकारी

इसे भी पढ़े   महबूबा की PM मोदी को चुनौती,कहा-चीन के अवैध कब्जे वाली जमीन पर फहराएं तिरंगा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *