चंद्रघंटा मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार ट्रक की टक्कर से पूरी तरह ध्वस्त, बड़ा हादसा टला

चंद्रघंटा मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार ट्रक की टक्कर से पूरी तरह ध्वस्त, बड़ा हादसा टला

वाराणसी (जनवार्ता)    । चौक थाना क्षेत्र की प्रसिद्ध चंद्रघंटा गली स्थित माँ चंद्रघंटा मंदिर का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बना भव्य प्रवेश द्वार सोमवार तड़के करीब 5 बजे एक ट्रक की जोरदार टक्कर से पूरी तरह ढह गया। टक्कर इतनी तेज थी कि लाखों रुपए की लागत से बना पूरा गेट भरभरा कर गिर पड़ा। गनीमत रही कि हादसा भोर में हुआ, जब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं थी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, साड़ी का माल लेकर आए ट्रक (नंबर अज्ञात) को बैक करते समय चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। ट्रक पटेल कोरियर सर्विस के लिए माल पहुंचाने आया था। चालक की पहचान चोलापुर निवासी मोहित गोंड के रूप में हुई है। चौक पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है।

ट्रक मालिक पुनीत धवन ने थाने में लिखित तहरीर देकर मंदिर का प्रवेश द्वार अपने खर्चे पर दोबारा बनवाने का आश्वासन दिया है।

मंदिर के पुजारी सूरज गोस्वामी ने बताया कि रात में शयन आरती के बाद वे घर चले गए थे। सुबह मंदिर पहुंचे तो गेट गिरा हुआ मिला। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।

क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ तिवारी व पार्षद को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह मार्ग सुबह से भरा रहता है। थोड़ी देर और होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इसे भी पढ़े   पत्रकार मुकुल सरल को जनमित्र अवार्ड
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *