जनवार्ता की खबर का हुआ असर, बदहाल आरआरसी केंद्र का मरम्मत शुरू
चौबेपुर (जनवार्ता) स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरी में स्थित एक उपेक्षित पड़े आरआरसी में अब जीवन की नई आशा दिख रही है। ‘जनवार्ता’ द्वारा केंद्र की बदहाल स्थिति को उजागर किए जाने के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है।गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ‘जनवार्ता’ ने “स्वच्छ भारत मिशन: पिपरी गांव में बदहाल आरआरसी केंद्र” शीर्षक से प्रकाशित अपनी खबर प्रकाशित की थी । खबर का असर यह रहा कि उसके अगले ही सोमवार को, केंद्र पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया।कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए खण्ड विकास अधिकारी शिव नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे। उनकी उपस्थिति ने कार्य की गुणवत्ता और गति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। स्थानीय निवासियों ने ‘जनवार्ता’ की पत्रकारिता की सराहना की।


