गैंगरेप के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

गैंगरेप के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

वाराणसी  (जनवार्ता) । गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में लंका पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर पीड़ित को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने उसे मंडुआडीह चौराहे के पास से दबोचा। उसके दो अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

rajeshswari

लंका थाना क्षेत्र निवासी रवि प्रकाश जायसवाल ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मंडुआडीह निवासी शेख अजदर हुसैन ने अपने साथियों जुबैर शेख और आफताब के साथ मिलकर उसका रास्ता रोका और कूटरचित (फर्जी) दस्तावेज दिखाते हुए गैंगरेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही 50 लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

शिकायत मिलते ही डीसीपी क्राइम सरवन टी के निर्देश पर लंका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर छानबीन शुरू की। इसी क्रम में मुख्य आरोपी शेख अजदर हुसैन को मंडुआडीह चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111(3), 351(3), 308(5) तथा 126(2) के तहत चालान कर जेल भेज रही है। फरार चल रहे दोनों अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि शहर में रंगदारी व ब्लैकमेलिंग की ऐसी वारदातों पर पुलिस की पैनी नजर है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़े   ओबरा में जहरीला पदार्थ सेवन कर युवक ने की आत्महत्या, परियोजना में करता था नौकरी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *