मिर्ज़ामुराद : डिलीवरी बॉय का गला रेतकर बाइक-मोबाइल और नकदी लूट ले गए बदमाश

मिर्ज़ामुराद : डिलीवरी बॉय का गला रेतकर बाइक-मोबाइल और नकदी लूट ले गए बदमाश

वाराणसी (जनवार्ता) । मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के खजूरी गांव स्थित नेशनल हाइवे की सर्विस रोड पर साइन सिटी के पास मंगलवार रात बेखौफ बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक का गला रेत दिया और उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन तथा हजारों रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक रात भर सड़क किनारे बेहोश पड़ा रहा। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ हालत में उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी।

rajeshswari

घायल डिलीवरी बॉय की पहचान राजपुर (बिमौरी) गांव निवासी आलोक कुमार सिंह (20 वर्ष) पुत्र रामधारी सिंह के रूप में हुई है। वह फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। मंगलवार रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच ड्यूटी खत्म कर घर लौटते समय बदमाशों ने उसकी बाइक रोकी। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने जब रात में आलोक का मोबाइल स्विच ऑफ मिला तो उन्होंने तलाश शुरू की, लेकिन थाने में तहरीर नहीं दी। बुधवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मिर्ज़ामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और आलोक को तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिर्ज़ामुराद थाने के कार्यवाहक प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। घायल के होश में आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा। लुटेरों की तलाश में टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है।

इसे भी पढ़े   कूर्मि महासभा का अंधविश्वासों को दूर करने की अपील

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लूट और हमलों की घटनाओं से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने रात के समय हाइवे की सर्विस रोड पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *