सेना भर्ती की तैयारी कर रहे इकलौते बेटे की डंपर से टक्कर में मौत, ग्रामीणों ने हाईवे पर घंटों किया चक्का जाम
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हाईवे पर मोलनापुर के पास मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक 18 वर्षीय युवक की डंपर से टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था।पुलिस एवं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, ढकवा कला गांव निवासी आकाश निषाद मंगलवार की भोर में रोज की तरह साइकिल से दौड़ लगाने निकला था।


तभी गाजीपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार अज्ञात डंपर पीछे से उस पर जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आकाश के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शव सहित हाईवे पर चक्का जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना प्रभारी इंदेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक चले विरोध के बाद थाना प्रभारी द्वारा हर संभव मदद दिलाने तथा गहन जांच का आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीणों ने धरना व चक्का जाम समाप्त किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।बताया जा रहा है कि आकाश तीन बहनों का इकलौता भाई था। दो बहनों की शादी हो चुकी है। होनहार बेटे की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पीड़ित परिवार को उपलब्ध आर्थिक सहायता दिलाने का भी भरोसा दिलाया है।

