शांतिपूर्ण ढंग से निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी

शांतिपूर्ण ढंग से निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी

वाराणसी (जनवार्ता): मरकज़ी दावत-ए-इस्लामी जुलूस-ए-मोहम्मदी कमेटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले परंपरागत जुलूस-ए-मोहम्मदी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को पत्रक सौंपा। यह जुलूस, जो पिछले तीन दशकों से आयोजित होता आ रहा है, शुक्रवार को प्रातः 6:30 बजे रेवड़ी तालाब अजहरी मैदान से शुरू होगा और परंपरागत मार्गों से होता हुआ बेनियाबाग मैदान में समाप्त होगा।

rajeshswari

पत्रक सौंपने के दौरान कमेटी ने जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीसीपी काशी सरवणन टी., डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक से मुलाकात की गई। कमेटी ने बताया कि जुलूस में नबी पर दुरुदो सलाम पढ़ा जाएगा और इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

पत्रक सौंपने वालों में कमेटी के सचिव मौलाना हसीन अहमद हबीबी (सदर काजी-ए-शहर बनारस), उपसचिव हाजी अबू जफर, मुफ्ती अब्दुल हादी खान (सदर मुफ्ती बोर्ड) और परवाज वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य मोहम्मद आबिद शामिल थे।

इसे भी पढ़े   बेनीपुर में आयोजित हुआ विशाल जोड़ी गदा दंगल, जोखू पहलवान व संजय पटेल ने जीता प्रथम स्थान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *