बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर मृत लाइनमैन के परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम
वाराणसी (जनवार्ता) : बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार को खंभे से गिरकर मृत संविदा कर्मी लाइनमैन मनोज प्रजापति (40 वर्ष) के परिजनों ने उनके शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग ने मृतक के परिवार को जो आश्वासन दिए थे, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
परिजनों ने कहा कि जब तक विभाग की ओर से दिए गए आश्वासनों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वे शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाएंगे। मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।
प्रभारी निरीक्षक थाना मंडुआडीह, भरत उपाध्याय ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है। अधिकारियों ने आज शाम तक चेक देने और आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से ग्राम हरपुर भैरवनाथ, थाना मिर्जामुराद निवासी मनोज प्रजापति रविवार को मारवाड़ी उपेंद्र पर कार्यरत थे। वे हाई टेंशन लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े थे, तभी अचानक नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।