बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर मृत लाइनमैन के परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर मृत लाइनमैन के परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

वाराणसी (जनवार्ता) : बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार को खंभे से गिरकर मृत संविदा कर्मी लाइनमैन मनोज प्रजापति (40 वर्ष) के परिजनों ने उनके शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग ने मृतक के परिवार को जो आश्वासन दिए थे, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

परिजनों ने कहा कि जब तक विभाग की ओर से दिए गए आश्वासनों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वे शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाएंगे। मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

प्रभारी निरीक्षक थाना मंडुआडीह, भरत उपाध्याय ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है। अधिकारियों ने आज शाम तक चेक देने और आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से ग्राम हरपुर भैरवनाथ, थाना मिर्जामुराद निवासी मनोज प्रजापति रविवार को मारवाड़ी उपेंद्र पर कार्यरत थे। वे हाई टेंशन लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े थे, तभी अचानक नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

वाराणसी #बनारस #रेलवे_स्टेशन #लाइनमैन #मनोजप्रजापति #सड़कजाम #संविदाकर्मी #विद्युतविभाग #धरना #प्रदर्शन #परिजनोंकागुस्सा #हादसा #उत्तरप्रदेश #ताज़ाखबर #BreakingNews

इसे भी पढ़े   शाह से मीटिंग के बाद बृज भूषण के खिलाफ आंदोलन से पीछे हटीं साक्षी मलिक,धरना किया खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *