गंगा का बढ़ता जलस्तर, प्रशासन हाई अलर्ट परनगर निगम को मिली सख्त चेतावनी – गंदगी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं!
वाराणसी(जनवार्ता)। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हालात को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को अचानक बाढ़ राहत शिविर सरैंया व सलारपुर का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक अमले में खलबली मचा दी।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निचले इलाकों से लोगों के शिविर में आने की स्थिति की जानकारी ली। शिविर सरैंया में अधिकारियों ने बताया कि शाम तक कई परिवार यहां शरण लेने आ सकते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि “बाढ़ प्रभावित एक-एक नागरिक को सुरक्षित शिविर तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”
डीएम ने सलारपुर शिविर का भी मुआयना किया और बच्चों की पढ़ाई का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड के निचले इलाकों में जाकर हालात देखे और मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये –
👉 राहत शिविर परिसर और शौचालय की तुरंत सफाई
👉 जलजमाव वाले क्षेत्रों में लगातार एंटीलार्वा का छिड़काव व फॉगिंग
👉 बाढ़ राहत शिविरों में हर हाल में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में खासी हलचल देखने को मिली। मौके पर एडीएम (एफआर) वंदिता श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार, नगर निगम और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अब सवाल उठता है कि – क्या नगर निगम और संबंधित विभाग बाढ़ के इस संकट से निपटने में वाकई गंभीर हैं, या जिलाधिकारी के छापों से ही प्रशासनिक नींद टूटती है?