ठंड और कोहरे में भी नहीं रुका जज़्बा, श्यामा हैंडबॉल अकादमी में तैयार हो रहे भविष्य के चैंपियन
वाराणसी (जनवार्ता)। सुबह की कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और हाथों में हैंडबॉल—यही है खेल के प्रति असली समर्पण। वाराणसी स्थित श्यामा हैंडबॉल अकादमी में खिलाड़ियों का जज़्बा और मेहनत इन दिनों साफ नजर आ रही है। मौसम चाहे जैसा हो, खिलाड़ी रोज़ाना सुबह अभ्यास में जुटे रहते हैं और अपने खेल को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।


अकादमी के अनुभवी कोचों के निर्देशन में खिलाड़ी फिटनेस, तकनीकी कौशल और टीम वर्क पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। नियमित अभ्यास से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और अनुशासन दोनों मजबूत हो रहे हैं।

कोचों का कहना है कि कठिन परिस्थितियों में किया गया अभ्यास ही खिलाड़ियों को मजबूत बनाता है। अकादमी के कई खिलाड़ी पहले ही जिला और मंडल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। अब लक्ष्य राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर शहर और प्रदेश का नाम रोशन करना है।
ठंड और कोहरे में पसीना बहा रहे ये खिलाड़ी ही आने वाले समय के सच्चे चैंपियन हैं।

