दारोगा के बंद मकान से लाखों की चोरी, फ्रिज तक खंगाला
वाराणसी (जनवार्ता)। सारनाथ थाना क्षेत्र के सारनाथ इन्क्लेव कॉलोनी में एक उपनिरीक्षक के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर की बाउंड्री फांदकर मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ी और तीन कमरों के ताले चकनाचूर कर अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण व एक लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। पुत्री की शादी के लिए रखे आभूषण भी चोरी हो गए। चोरों ने पूरे घर को आराम से खंगाल डाला और किचन में फ्रिज तक की तलाशी ली।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित उपनिरीक्षक अनिल यादव (गोरखपुर निवासी) ने बताया कि वे वर्तमान में जौनपुर जिले के जफराबाद थाने पर तैनात हैं। शनिवार दोपहर परिवार सहित गोरखपुर पोती के मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे। पड़ोसी मंजू से घर की देखभाल की बात कहकर निकले थे। रविवार सुबह मंजू ने मुख्य दरवाजा खुला देखा तो अनिल को फोन कर सूचना दी।
चोरी गए सामान में 12 सोने की अंगूठी, एक हार, दो जोड़ी कान के झुमके, मांगटीका, नथिया, दो जोड़ी कान की बाली, झाला, चेन, तीन जोड़ी चांदी की पैजनिया, 12 बिछिया और एक लाख रुपये नकद शामिल हैं। चोर दक्षिण दिशा के दरवाजे से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने मौका मुआयना किया। डॉग स्क्वॉड टीम बुलाई गई, जिसका खोजी कुत्ता घर के पूर्व दिशा में करीब 100 मीटर दूर जाकर रुक गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

