गंगा का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर,गिरावट का रुख जारी
वाराणसी (जनवार्ता) । गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट का क्रम बुधवार देर शाम भी जारी रहा। केन्द्रीय जल आयोग (CWC) के राजघाट जल मापक केन्द्र पर रात्रि 8 बजे गंगा का जलस्तर 71.98 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान 71.262 मीटर से अब भी लगभग 71 सेंटीमीटर अधिक है।
हालांकि राहत की बात यह है कि गंगा का रुख लगातार गिरावटी बना हुआ है। वर्तमान में जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की गति से घट रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार यदि यह प्रवृत्ति बनी रही तो अगले 24 घंटों में जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच सकता है।
ज्ञात हो कि वाराणसी में चेतावनी स्तर 70.262 मीटर और इतिहास में दर्ज उच्चतम जलस्तर (HFL) 73.901 मीटर है। जलस्तर में गिरावट के बावजूद तटवर्ती इलाकों में प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। घाटों पर एनडीआरएफ व नगर निगम की टीमें तैनात हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे बिना जरूरत तटीय क्षेत्रों की ओर न जाएं।