BHU प्रोफेसर की कार से चोरी

BHU प्रोफेसर की कार से चोरी

ड्राइवर को टायर पंक्चर का झांसा देकर उड़ाया ज्वेलरी-लैपटॉप

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । काशी के व्यस्त गुरुबाग इलाके में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिन-दहाड़े तीन चोरों ने आईएमएस-बीएचयू की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. शिखा सचान की कार से ज्वेलरी से भरा बैग और लैपटॉप चुरा लिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पूरी वारदात सिर्फ 19 सेकंड में अंजाम दी गई और उस समय गाड़ी का ड्राइवर सीट पर मौजूद था।

जानकारी के मुताबिक प्रो. डॉ. शिखा सचान अपने पति, जो बीएचयू के बाल रोग विभाग में प्रोफेसर हैं, के साथ किसी जरूरी काम से गुरुबाग में एक दफ्तर गई थीं। कार बाहर सड़क किनारे खड़ी थी और ड्राइवर अंदर बैठा हुआ था। इसी दौरान चोरों का गिरोह हरकत में आया।

सीसीटीवी फुटेज से पूरा मामला खुला। तीन मिनट 23 सेकंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक ड्राइवर के पास जाकर टायर पंक्चर होने का बहाना बनाता है और उसे बातों में उलझाए रखता है। इसी बीच उसका दूसरा साथी, जो नाबालिग लग रहा है, चुपके से कार का पिछला दरवाजा खोलता है और सीट के नीचे रखा ज्वेलरी से भरा बैग तथा लैपटॉप निकाल लेता है। तीसरा साथी आसपास नजर रखता है और जैसे ही सामान बाहर आता है, तीनों पलक झपकते गायब हो जाते हैं।

लक्सा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी का तरीका बेहद प्रोफेशनल है और यह किसी संगठित गिरोह का काम लगता है।

इसे भी पढ़े   जारी रहेगी महिलाओं के हक की लड़ाई : शालिनी सिंह पटेल

इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि जब नामी प्रोफेसर की गाड़ी से ड्राइवर के सामने ही सामान गायब हो जाए तो आम नागरिक की सुरक्षा का क्या भरोसा!

पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *