वाराणसी: शादी में गए दंपति के बंद मकान में चोरी

वाराणसी: शादी में गए दंपति के बंद मकान में चोरी

लाखों के जेवर, बाइक और गैस सिलेंडर ले उड़े चोर

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी मलियाखाले में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंद मकान का ताला टूटा मिला । चोर नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, एक मोटरसाइकिल और रसोई गैस सिलेंडर तक ले उड़े। अनुमानित नुकसान लाखों रुपये बताया जा रहा है।

मकान मालिक शंकर लाल सिंह (बिहार के सासाराम निवासी) पिछले 8 साल से वाराणसी में रहते हैं और एक निजी स्कूल में क्लर्क हैं। वे रविवार शाम पत्नी सविता श्रीवास्तव के साथ पटना (ससुराल) एक वैवाहिक समारोह में गए थे। मंगलवार दोपहर उनके रिश्तेदार उदय लाल सिन्हा जब घर का हाल देखने पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखकर दंग रह गए।

अंदर का नजारा और भी भयावह था। दो कमरों के ताले टूटे थे, सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। एक कमरे की स्टील की अलमारी और दूसरे कमरे के बक्से के ताले भी तोड़ दिए गए थे। चोर पत्नी के सारे जेवरात साफ कर गए। इसके अलावा बरामदे में खड़ी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और किचन से इंडेन गैस सिलेंडर भी गायब मिला।

सूचना मिलते ही मकान मालिक मौके पर पहुंचे और रामनगर पुलिस को मामले की तहरीद दी। रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया है। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।

इलाके के लोगों में रोष है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और खाली मकानों की निगरानी करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   पेड़ से लटकता मिला ऑटो चालक का शव, हत्या की आशंका

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *