लालपुर : बंद मकान से लाखों की चोरी
वाराणसी (जनवार्ता) । लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा स्थित श्रीराम लक्ष्मीपुरम कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। मकान मालिक के अनुसार, चोरों ने करीब 14 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 85 हजार रुपये नकद चुरा ले गए।

पीड़ित अमित कृष्ण राय जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के पंवारा गांव के निवासी हैं और बेलवा बाबा में अपना मकान बनवाकर रहते हैं। वे एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। अमित ने बताया कि 1 जनवरी को वे परिवार सहित पैतृक गांव गए थे। 2 जनवरी की रात जब वे वापस लौटे तो मकान का मुख्य ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारियां खंगाली गई थीं और नकदी तथा जेवर गायब थे।
सूचना पर पहुंची लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है तथा चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की बात कह रही है।

