चोरी के 21 साइकिलों के साथ चोर गिरफ्तार

चोरी के 21 साइकिलों के साथ चोर गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । चितईपुर  पुलिस ने एक साइकिल चोर को उसके साथ 21 चुराई हुई साइकिलें बरामद करते हुए गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

rajeshswari

गिरफ्तार चोर की पहचान अंकित पाण्डेय उर्फ डोलू (20 वर्ष) पुत्र प्रमोद पाण्डेय, निवासी काशीपुर कुरहुआ, थाना रोहनिया, जिला वाराणसी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को एक पीड़ित ने अपनी बेटी की साइकिल घर के सामने से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।   इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए चितईपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोर को 21 चुराई हुई साइकिलों के साथ मलिहान बस्ती से पकड़ा।

पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि उसने चितईपुर, लंका, रोहनिया और आसपास के इलाकों से कई साइकिलें चुराई थीं। उसने बताया कि चोरी की गई साइकिलों को वह सत्संग बिहार कॉलोनी प्राइमरी स्कूल के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखता था। पुलिस ने अभियुक्त के बताए स्थान पर पहुंचकर 20 अन्य साइकिलें बरामद कीं।

बरामद साइकिलों में हीरो, हर्क्यूलिस, स्ट्राइडर, एवन, बज़ूका, एटलस, बीएसए आदि ब्रांड की साइकिलें शामिल हैं। सभी साइकिलें अलग-अलग रंगों और मॉडलों की हैं।

अभियुक्त का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह 2022 में भी चोरी के एक मामले में फरार था ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विवेक शुक्ला, निहारिका साहू, रवि चौहान, हवलदार राजय भारतीय, सतीश चंद और कांस्टेबल कमल किशोर शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि बरामद साइकिलों के मालिकों की तलाश की जा रही है। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी के गोद लिए आदर्श गांव ककरहिया का तेजी से हो रहा विकास
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *