‘बाल संसद’ का तीसरा संस्करण वाराणसी में सफलतापूर्वक संपन्न
वाराणसी (जनवार्ता): काशी मानव विकास समिति द्वारा आयोजित ‘बाल संसद’ का तीसरा संस्करण आज मैदागिन स्थित प्रजापति धर्मशाला में पूर्ण उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
इस सत्र में पुराने और नए सदस्यों सहित 37 बच्चों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। बच्चों ने सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से विचार व्यक्त किए और रचनात्मक समाधान प्रस्तुत किए। आयोजित सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता ने बच्चों के उत्साह को दोगुना कर दिया, जिसमें मिहिर, अर्चित, आरोही, कौशल, जयश, नवीन और आयुष विजेता बने। विजेताओं को पेंसिल बॉक्स और पानी की बोतल पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
बाल संसद के मार्शल पद के लिए उमंग, तनिष्का, श्रेयांशु, पायल, तृप्ति, उत्कर्ष, अर्णब, आयुष और काव्यांजलि का चयन हुआ। बच्चों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया, जिससे उनमें जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी।
समिति के अध्यक्ष संजय कुमार प्रजापति ने कहा, “बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास देखकर गर्व होता है। ‘बाल संसद’ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित कर रहा है।” उन्होंने अभिभावकों, सहयोगियों शोभनाथ प्रजापति, रामबचन प्रजापति, अभिषेक प्रजापति, मनोज चक्रवाल, कुसुम प्रजापति, मनोज प्रजापति, जवाहिर यादव, लल्लू प्रजापति, चंद्रप्रकाश और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन बच्चों को लोकतंत्र की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी और भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करने में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।