शराब के नशे में विवाद के बाद युवक की चाकू मारकर ली जान, तीन आरोपी फरार
वाराणसी (जनवार्ता): वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ इदिलपुर गांव में शुक्रवार देर रात शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। तीन हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी।

मृतक की पहचान भेलखा गांव निवासी अश्वनी सिंह उर्फ मोनल (28) पुत्र त्रिभुवन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शराब के नशे में किसी बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी मनीष पटेल, विकास पटेल और अनीश पटेल अचानक अश्वनी पर टूट पड़े। दो आरोपियों ने उसे पकड़ रखा था, जबकि तीसरे ने पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद लगातार चाकू से वार किए गए, जिससे अश्वनी की मौत हो गई।
वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए, जिससे गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल अश्वनी को परिजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश की जा रही है।
गौरतलब है कि गोमती जोन में पिछले 24 घंटों में यह दूसरी हत्या की घटना है। दोनों मामलों में आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

