दहेज हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) । लंका क्षेत्र में दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में लंका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान योगेश राय पुत्र स्व. मंगलदेव राय निवासी नियर पैराडाइज स्कूल, भगवानपुर, थाना लंका (उम्र लगभग 52 वर्ष), राहुल राय पुत्र योगेश राय (उम्र लगभग 30 वर्ष) और एक महिला अभियुक्ता (उम्र लगभग 48 वर्ष) के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में राजकुमार (प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका), उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी (चौकी प्रभारी, बीएचयू), उपनिरीक्षक पवन सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, महिला उपनिरीक्षक बिन्नी रानी, महिला कांस्टेबल रुपम पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अच्छेलाल और कांस्टेबल रोशन कुमार शामिल रहे।