ट्रक से टकरा कर बाल बाल बचे भरत मिलाप मेले देख लौट रहे बाइक सवार तीन युवक
वाराणसी (जनवार्ता) : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर तमाचा बाद के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भदोही के बाबूसराय में आयोजित भरत मिलाप मेले से लौट रहे तीन युवकों की बाइक (UP65 EW 3368) अनियंत्रित होकर एक अज्ञात ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन समय पर उपचार के कारण उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान आदित्य विश्वकर्मा (पुत्र सुनील विश्वकर्मा), अनूप (पुत्र स्व. श्याम नारायण), और अजीत (पुत्र बाबूराम), सभी निवासी गढ़ बैरवा, मोहनसराय, थाना रोहनिया, के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात मेले से लौटते समय झपकी आने के कारण बाइक अनियंत्रित हुई और यह हादसा हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामचंद्र यादव और कांस्टेबल नितेश ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत प्रकाश अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।
घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस के त्वरित प्रयासों और स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों युवकों की जान बच गई। क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में चर्चा तेज हो गई है।