तीन दिवसीय मजलिस 9,10,11 नवम्बर को अर्दली बाज़ार में

तीन दिवसीय मजलिस 9,10,11 नवम्बर को अर्दली बाज़ार में

वाराणसी (जनवार्ता): जनाबे फातिमा ज़हरा स.अ. के शहादत के सिलसिले में तीन दिवसीय मजलिस 9,10,11 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से इमाम बारगाह मीर गुलाम अब्बास अर्दली बाज़ार में होगी।
उक्त जानकारी देते हुए हसन मेहंदी कब्बन ने बताया कि
*पहली मजलिस 9 नवम्बर रविवार को मौलाना तौसीफ़ अली इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद अर्दली बाज़ार खिताब करेंगे।
सोज़ख़ानी सैयद बाकर रिज़वी, पेशख़ानी सै०ताहिर रिज़वी नौहा मातम अंजुमन जवादिया पितरकुंडा बनारस करेगी।
*दूसरी मजलिस 10 नवम्बर सोमवार को सैयद मोहम्मद अकील हुसैनी साहब खिताब करेंगे।
सोएख़ानी अल्हाज कासिम अली जानी, पेशख़ानी एलिया गाज़ीपुरी, नौहा मातम अंजुमन इमामिया अर्दली बाज़ार बनारस करेगी।
*तीसरी आख़री मजलिस 11 नवम्बर मंगलवार मौलाना नदीमअसगर साहब खिताब करेंगे।
सोज़ाख़ानी लियाकत अली, पेशख़ानी सैयद हसन वास्ती,नौहा मातम अंजुमन हैदरी चौक बनारस करेगी।
सभी मजलिस रात्रि 8 बजे से होगी।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   हुरुन इंटरनेशनल की ताजा सूची में नया कीर्तिमान, अरब पतियों की लिस्ट में UP के उद्योगपति बढ़े
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *