मिर्जामुराद में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, तीन घायल
मिर्जामुराद (जनवार्ता): क्षेत्र के अदमापुर गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के संजय कुमार, राजू सोनकर और बेबी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राजू सोनकर ने थाने पहुंचकर गांव के दिनेश, बिक्की, जमुना और जैन के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने घायलों को इलाज और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना मिली है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।