भदोही: मुठभेड़ में तीन बदमाशों को दबोचा, एक घायल

भदोही: मुठभेड़ में तीन बदमाशों को दबोचा, एक घायल

भदोही (जनवार्ता) : थाना भदोही क्षेत्र में  मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे मुखबिर की सूचना पर भदोही पुलिस और एसओजी टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान जौनपुर की ओर से आ रहे एक सियाज फोर व्हीलर पर नजर रखी। जैसे ही वाहन ग्राम रड़ई पहुंचा, वाहन सवार तीनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे और तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें मुख्य आरोपी आदित्य सिंह के बाएं पैर में गोली लग गई।

rajeshswari

पकड़े गए आरोपी धोखाधड़ी के सिलसिले में फरार थे। मुख्य आरोपी आदित्य सिंह (32 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय बृजनाथ सिंह, निवासी ग्राम काझा, थाना रानीपुर, जनपद मऊ; हाल पता: संजय नगर कालोनी, पहाड़िया, पांडेपुर, थाना लालपुर, वाराणसी) के खिलाफ थाना भदोही में धारा 318(4), 319(2) बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 393/2025 दर्ज है। इस मामले में उस पर कपटपूर्ण तरीके से 99,747 रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। उसके साथ पकड़े गए अन्य दो आरोपी युवराज सिंह (24 वर्ष, पुत्र रमाशंकर सिंह, निवासी इटौरी सगरा, प्रतापगढ़) और हिमांशु सिंह (23 वर्ष, पुत्र अजय प्रताप, निवासी इटौरी सगरा, प्रतापगढ़) के है।

पुलिस ने बताया कि आदित्य सिंह पर धोखाधड़ी से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पूछताछ में अन्य अपराधों की जानकारी भी सामने आ रही है। मुठभेड़ स्थल से आरोपी आदित्य सिंह के कब्जे से एक नाजायज तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, दो खोखे कारतूस और सियाज फोर व्हीलर वाहन बरामद किया गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए सरकारी महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल भदोही भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

इसे भी पढ़े   खुद को गोली मारने वाला युवक गिरफ्तार गया जेल

घटना स्थल का फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने मुआयना किया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *