बड़ागांव : मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार
होंडा सिटी कार, लूट का मोबाइल और हथियार बरामद
वराणसी (जनवार्ता): बड़ागांव पुलिस ने गुरुवार को एक मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से लूट की घटनाओं का खुलासा किया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मोहम्मद गुफरान (30), दीपक सिंह (25), और तौकीर (28) के रूप में हुई है। ये सभी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।
पुलिस को मुखबिर माध्यम से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध सफेद होंडा सिटी कार हरहुआ की ओर तेज गति से जा रही है। इसके आधार पर बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह ने पुलिस टीम के साथ हरहुआ और कोइराजपुर अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान वाहन पुलिस को देखकर सर्विस लेन की ओर मुड़ा और रिंग रोड की तरफ भागने की कोशिश की, लेकिन सड़क किनारे बालू से टकराकर रुक गया।
वाहन से उतरे तीन बदमाशों में से दो ने खेतों की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे को मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे देर रात हाईवे पर ट्रकों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे। उनका कहना था कि बाहरी राज्यों के ट्रक चालक अक्सर स्थानीय थानों में शिकायत दर्ज नहीं कराते, जिसका वे फायदा उठाते थे। हाल ही में थाना जंसा क्षेत्र में एक ट्रक चालक से मोबाइल और नकदी लूटने की घटना में भी इनकी संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक होंडा सिटी कार, दो तमंचे, खोका कारतूस, और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। इस कार का उपयोग लूट की वारदातों में किया जाता था।
मोहम्मद गुफरान के खिलाफ विभिन्न जनपदों में लूट और गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 20 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, हमीरपुर, जौनपुर, और अमेठी शामिल हैं। दीपक सिंह के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें प्रयागराज, अयोध्या, और जौनपुर के मामले शामिल हैं। तौकीर का प्रथम दृष्टया कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है, लेकिन अन्य जनपदों से जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की पुष्टि की जा रही है और अन्य संभावित लूट की घटनाओं की जांच जारी है।