चोरी की ई-रिक्शा संग तीन चोर गिरफ्तार

चोरी की ई-रिक्शा संग तीन चोर गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । भेलूपुर पुलिस टीम ने चोरी की ई-रिक्शा बरामद करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त को कोल्हुआ विनायका के पास से एक ई-रिक्शा चोरी की घटना दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा संख्या 300/2025 धारा 303(2) बीएनएस में कार्रवाई शुरू की गई।

rajeshswari

पुलिस ने 11 अगस्त को द्वारिकाधीश मंदिर के पीछे खाली मैदान से करन सरोज उर्फ बनरा (25) निवासी वेलवरिया चौकाघाट, पवन सिंह उर्फ विक्की सिंह (22) निवासी लहरतारा, और छोटू कुमार सरोज (30) निवासी बौलिया लहरतारा को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, करन सरोज और छोटू कुमार के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। बरामदगी में चोरी की गई टोटो (UP65 MT 0374) शामिल है।

गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक पवन पांडेय, उपनिरीक्षक विनय यादव, और कांस्टेबल आलोक रंजन, रामलखन विश्वकर्मा, अनुराग यादव व रामकिशोर यादव शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े   सपा प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर की कार्रवाई की मांग
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *