दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत

दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत

परिजनों ने हत्या का आरोप लगा किया चक्काजाम

वाराणसी (जनवार्ता) । जंसा थाना क्षेत्र के पचवार गांव में बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली को चालक श्रवण कुमार प्रजापति (26 वर्ष) द्वारा अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा दिया गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रवण को ग्रामीणों और ट्रैक्टर मालिक आनंद सिंह उर्फ बेचन सिंह (मंडाव निवासी) ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

rajeshswari

मृतक के शव को एम्बुलेंस से शाम करीब तीन बजे रोहनिया क्षेत्र के नकाइन स्थित उनके घर पहुंचाया गया। शव देखते ही परिजन रोने-बिलखने लगे। कुछ देर बाद परिजनों और ग्रामीणों ने नकाइन से पहाड़ी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक आनंद सिंह ने दुर्घटना की कोई सूचना दिए बिना शव को सीधे घर पहुंचवा दिया, जिससे उन्हें हत्या का शक है।

सूचना मिलते ही एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक लोहता राज बहादुर मौर्या, प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह अजय राज वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और बल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से लंबी वार्ता की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर घंटों बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

मृतक श्रवण कुमार प्रजापति तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके पीछे पत्नी पुष्पा, एक पुत्री, माता भावनी देवी और पिता राजकुमार प्रजापति हैं। परिवार में कोहराम का माहौल है।

जंसा थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई संदीप प्रजापति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   श्री पशुपतेश्वर महादेव मंदिर में भव्य भंडारा आज,महंत बाल योगी ने की सुरक्षा की मांग
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *