KMA भत्ते में 25% वृद्धि और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर वाराणसी में ट्रेन मैनेजरों ने दिया  विशाल धरना

KMA भत्ते में 25% वृद्धि और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर वाराणसी में ट्रेन मैनेजरों ने दिया  विशाल धरना

वाराणसी  (जनवार्ता): ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल (AIGC) के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर वाराणसी शाखा ने लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर लॉबी के समक्ष बड़ा धरना-प्रदर्शन आयोजित किया। इस प्रदर्शन में 100 से अधिक ट्रेन मैनेजरों ने हिस्सा लिया और रेलवे कर्मचारियों की लंबित मांगों को जोरदार तरीके से उठाया।

rajeshswari

शाखा अध्यक्ष केके यादव और शाखा सचिव सुजीत पटेल की अध्यक्षता में हुए इस धरने में मुख्य मांगें शामिल रहीं:

KMA (किलोमीटरेज अलाउंस) भत्ते में 25% की वृद्धि।

ट्रेन मैनेजरों के लिए उचित ग्रेड पे और पे स्केल।

MACP (मॉडिफाइड अस्यूर्ड करियर प्रोग्रेशन) का लाभ।

रिक्त पदों की तत्काल भर्ती।

पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करना।

अन्य लंबित मुद्दों का समाधान।

प्रदर्शनकारी ट्रेन मैनेजरों ने रेलवे प्रशासन पर आरोप लगाया कि महंगाई भत्ते और वेतन वृद्धि के बावजूद KMA में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

यह धरना रेलवे कर्मचारियों की देशव्यापी मुहिम का हिस्सा है, जहां विभिन्न शाखाओं में समान मांगों को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे पहले प्रयागराज और मुरादाबाद जैसे स्थानों पर भी AIGC ने इसी तरह के धरने आयोजित किए हैं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, ऐसे प्रदर्शन ट्रेन संचालन पर असर डाल सकते हैं, लेकिन आज कोई बड़ी व्यवधान की खबर नहीं आई। AIGC नेताओं ने रेल मंत्री से मुलाकात की मांग की है ताकि इन मुद्दों का स्थायी हल निकाला जा सके।

इसे भी पढ़े   डिजिटल ठग ने की डीआईजी पीएसी को फंसाने की कोशिश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *