राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी (जनवार्ता): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर एस. राजलिंगम सहित अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस दौरान गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजाराम’ का सामूहिक गायन किया गया।

rajeshswari

कमिश्नर एस. राजलिंगम ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर ब्रिटिश शासन को झुकने के लिए मजबूर किया और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने सभी से गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को आत्मसात कर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अपर आयुक्त, डिप्टी कमिश्नर फूड, सहायक निदेशक सूचना सुरेंद्र पाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश शर्मा, एडीआईओ एनआईसी कौशल शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसी प्रकार, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दोनों महान नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से देश को आजादी दिलाई, और उनकी शिक्षाएं आज भी स्वच्छता, शांति, और एकता के लिए प्रेरित करती हैं। उनकी विरासत अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में विश्वभर में प्रेरणा का स्रोत है।

लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी सादगी, ईमानदारी और “जय जवान, जय किसान” का नारा आज भी देश के लिए प्रासंगिक है। एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने गांधी जी के ग्राम स्वराज और ट्रस्टीशिप के सिद्धांतों तथा शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम सीएस अमित भारती, एडीएम प्रोटोकॉल विनय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में चाय की चुस्की लेते नजर आए जल शक्ति मंत्री; स्वतंत्र देव सिंह
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *