25 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो बिहारी तस्कर गिरफ्तार

25 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो बिहारी तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) ।  सिगरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बिहार के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त शराब को वाराणसी से बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे।

rajeshswari

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजेश बिन्द (38 वर्ष) पुत्र विजय बिन्द और सखीचन्द्र (40 वर्ष) पुत्र धनेश्वर बिन्द के रूप में हुई है। दोनों पटना (बिहार) के टेश लाल वर्मा नगर, रुकनपुरा के रहने वाले हैं।

प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुधवार शाम गुप्त सूचना मिली कि होटल सिटी ग्रैंड परेड कोठी कैंट के सामने दो व्यक्ति प्लास्टिक की थैली और सफेद-हरे रंग के कपड़े के बैग में अवैध शराब लेकर खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर ने इशारा किया कि कंबल ओढ़े व्यक्ति के पास शराब है। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे वाराणसी से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में महंगे दामों पर बेचते हैं। पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे। दोनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।

पुलिस को 140 बोतलें अंग्रेजी शराब ‘आफ्टर डार्क’ (180 ML प्रत्येक) कुल 25.2 लीटर तथा नकदी 350 रुपये बरामद हुई।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह, मउनि कुसुम जायसवाल, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, अनंत सिंह, प्रेम कुमार द्विवेदी तथा कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह शामिल रहे।

इसे भी पढ़े   बाढ़ प्रभावित 4300 किसानों को 99.34 लाख का मुआवजा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *