आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत
वाराणसी (जनवार्ता) : मंडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर भिटारी गांव में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ। यादव बस्ती निवासी पन्नू यादव की दो भैंसें बिजली की चपेट में आकर मौके पर मर गईं। घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई, जब तेज बारिश के साथ जोरदार बिजली कड़ी।
ग्रामीणों के अनुसार, अचानक मौसम बदलने के बाद खेत में बंधी भैंसें इसकी चपेट में आ गईं। हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। पन्नू यादव ने तत्काल पुलिस और राजस्व विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में इस घटना से दहशत का माहौल है।