स्वर्वेद मन्दिर धाम में दो दिवसीय अध्यात्म महोत्सव शुरू
25 हजार कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी वाराणसी के वा उमरहा स्थित विश्व प्रसिद्ध स्वर्वेद मन्दिर धाम में मंगलवार को दो दिवसीय अध्यात्म महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ। यह आयोजन विहंगम योग के 102वें वार्षिकोत्सव के साथ जुड़ा हुआ है।
पहले दिन सुबह से ही 25 हजार कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ प्रारम्भ हुआ, जिसमें देश-विदेश से आये हजारों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर भाग लिया। यज्ञ के पवित्र धुएं से वातावरण गुंजायमान हो उठा और पूरा परिसर वेदमंत्रों से निनादित होने लगा।
यज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि वे पूरे परिवार के साथ इस ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए हैं। कई लोगों ने कहा कि उनके मोहल्ले और रिश्तेदारी के दर्जनों परिवार आज यहां पहुंचे। यज्ञ की आहुतियों से तन-मन शुद्धिकरण का अनुभव हुआ। श्रद्धालु उत्साहपूर्वक बोले, “कल भी हम अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ पुनः आएंगे और अध्यात्म महोत्सव का पुण्य प्रसाद ग्रहण करेंगे।”
स्वर्वेद मन्दिर धाम में दो दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में विहंगम योग संतों के सान्निध्य में ध्यान, सत्संग एवं आध्यात्मिक प्रवचन भी होंगे। आयोजकों के अनुसार दूसरे दिन भी लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

