दो अंतर्राज्यीय गो-तस्कर गिरफ्तार
चार जीवित गायें और पिकअप बरामद
वाराणसी (जनवार्ता): लंका थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय गो-तस्करी के एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चार जीवित गायें और एक पिकअप वाहन बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू पाण्डेय (आयु लगभग ४० वर्ष), पुत्र रामलोचन पाण्डेय, निवासी भदेसर इंचौली, थाना मंझनपुर, जिला कौशाम्बी तथा तीरथ कुमार सिंह (आयु लगभग २६ वर्ष), पुत्र भीम सिंह, निवासी भोखरी, थाना मोहनिया, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर टीम ने लौटूबीर अंडरपास के आगे मलदहिया सर्विस लेन पर चेकिंग के दौरान एक ग्रे रंग की अशोक लेलैंड पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर UP73T0867) को रोका। वाहन की तलाशी में उसमें चार जीवित गायें क्रूरतापूर्वक भरी हुई मिलीं।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे इन गायों को कौशाम्बी से लादकर बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
इस मामले में लंका थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है
कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक गौरव कुमार, राहुल जायसवाल सहित लंका थाना की पूरी टीम शामिल रही।

