हरहुआ बाजार में आटा चक्की से नकदी व कागजात समेत लकड़ी की पेटी लेकर बाइक सवार दो बदमाश फरार

हरहुआ बाजार में आटा चक्की से नकदी व कागजात समेत लकड़ी की पेटी लेकर बाइक सवार दो बदमाश फरार

वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ बाजार में रविवार सुबह करीब 9 बजे दिनदहाड़े एक आटा चक्की की दुकान से लकड़ी की पेटी में रखी नकदी और महत्वपूर्ण कागजात चुराकर दो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। यह घटना पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, हरहुआ बाजार में धरवींद जायसवाल की आटा चक्की चलती है। पीड़ित धरवींद प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह करीब 6 बजे दुकान खोलकर आटा पिसाई का काम कर रहे थे। सुबह लगभग 9 बजे वे पास की चाय की दुकान पर कुछ लोगों से मिलने चले गए।

इसी बीच दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर दुकान के सामने पहुंचे। दोनों के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। एक व्यक्ति बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा व्यक्ति दुकान के भीतर घुसा। उसने दुकान में रखी लकड़ी की पेटी को कपड़े में लपेटकर बाहर निकाला।

पड़ोस की एक दुकानदार की नजर पड़ते ही वह चिल्लाया, लेकिन तब तक आरोपी पेटी लेकर बाइक पर सवार हो चुका था। दोनों बदमाश तेज रफ्तार से बाबतपुर की ओर फरार हो गए।

शोर सुनकर धरवींद जायसवाल दुकान पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी दुकान से नकदी और कागजात वाली पेटी चोरी हो गई है। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और हरहुआ पुलिस चौकी का पैंथर दस्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े   Vijay Mishra : भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से एके -47 रायफल, विदेशी पिस्टल तथा कारतूस बरामद

स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से बाजार में बेहतर निगरानी और गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *