छावनी में एक ही दिन दो सड़क हादसे, एक की मौत, चार घायल
वाराणसी (जनवार्ता) । बनारस के छावनी क्षेत्र में शुक्रवार को महज कुछ घंटों के अंतराल पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। सुबह हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि शाम करीब 5:30 बजे हुए दूसरे हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

शुक्रवार शाम छावनी स्थित एक रेस्टोरेंट के पास ई-रिक्शा (टोटो) नंबर UP 65 JT 9239 और अल्टो कार नंबर UP 65 X 3498 आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टोटो चालक जनार्दन यादव, नसीम बानो, उनकी नाबालिग बेटी फिज़ा और सवार सागर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को एलायंस हॉस्पिटल, सिगरा में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है तथा लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि इसी दिन सुबह छावनी क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक ही दिन में दो बड़े हादसे होने से क्षेत्र में लोग दहल गए हैं तथा यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

