जीआरपी : हिस्ट्रीशीटर समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार; 5 लाख की नकदी-मोबाइल व चेन बरामद

जीआरपी : हिस्ट्रीशीटर समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार; 5 लाख की नकदी-मोबाइल व चेन बरामद

वाराणसी (जनवार्ता)। रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्मों पर चोरी व छिनैती की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में जीआरपी कैंट ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी सहित दो शातिरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन और सोने की चेन बरामद हुई है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये है।

rajeshswari

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को शाम प्लेटफॉर्म नंबर 9 के आउटर छोर (काशी साइड) पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी पहचान विशाल उर्फ विश्वा डोम (27 वर्ष), निवासी नदेसर (थाना कैंट), वर्तमान पता कांशीराम आवास शिवपुर और पवन उर्फ काला (23 वर्ष), निवासी हरिजन बस्ती भदऊ चुंगी (थाना आदमपुर) के रूप में हुई।

तलाशी में विशाल उर्फ विश्वा डोम के पास से 56 हजार रुपये नकद, दो पीली धातु (सोने) की चेन और एक ब्लैक कलर का वनप्लस मोबाइल फोन बरामद हुआ। वहीं पवन उर्फ काला के पास से 46 हजार रुपये नकद, पीली धातु की चेन का एक टुकड़ा और मेहंदी कलर का मोटोरोला मोबाइल फोन मिला। दोनों मोबाइलों के आईएमईआई नंबर दर्ज कर लिए गए हैं।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 317(2), 317(4) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, विशाल उर्फ विश्वा डोम एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ जीआरपी कैंट, मऊ सहित विभिन्न जिलों में चोरी, लूट, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पवन उर्फ काला का भी चोरी और गुंडा एक्ट में आपराधिक इतिहास है।

इसे भी पढ़े   प्रयागराजः मुठभेड़ में 4 लाख का इनामी गैंगस्टर ढेर

यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने अंजाम दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रेलवे परिसर में अपराधियों पर नकेल कसने का अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। इससे यात्रियों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *