यूजीसी कानून समाज में नफरत बढ़ाने वाला, इसे वापस लिया जाए : श्याम किशोर सिंह

यूजीसी कानून समाज में नफरत बढ़ाने वाला, इसे वापस लिया जाए : श्याम किशोर सिंह

वाराणसी (जनवार्ता)। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के प्रदेश सचिव श्याम किशोर सिंह ने यूजीसी से संबंधित कानून को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी को पत्र लिखकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि वर्तमान यूजीसी कानून समाज में आपसी सौहार्द के बजाय नफरत और भेदभाव को बढ़ावा देने वाला प्रतीत होता है।

rajeshswari

श्याम किशोर सिंह ने कहा कि आज देश की युवा पीढ़ी अत्यंत समझदार है और अपने उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ राष्ट्र के समग्र विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। ऐसे समय में आवश्यकता इस बात की है कि समाज को और अधिक शिक्षित व जागरूक किया जाए, क्योंकि शिक्षित समाज में नफरत, भेदभाव और वैमनस्य के लिए कोई स्थान नहीं होता।
उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से शिक्षा राज्य मंत्री से आग्रह किया कि इस कानून पर पुनः विचार किया जाए और इसे वापस लेने हेतु संज्ञान लिया जाए, ताकि समाज में विकास, समानता और समरसता का सकारात्मक वातावरण निर्मित हो सके। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि इस दिशा में सार्थक कदम उठाए गए, तो देश निरंतर प्रगति और विकास के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।

इसे भी पढ़े   "श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा – बंद करें पॉलिथीन, काशी को बनाएं सुंदर और क्लीन"
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *