तीन दिवसीय युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन” की तैयारियों का केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी में आगामी 18 से 20 जुलाई तक आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय “युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन” की तैयारियों को लेकर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खड़से ने बुधवार को आयोजन स्थल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन एवं आयोजक मंडल के साथ आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। मंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा, आपातकालीन सेवाएं, मीडिया कवरेज, अतिथियों के ठहराव व स्वागत-सत्कार जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि युवा प्रतिभागियों और विशिष्ट अतिथियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समयबद्ध व व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाएं।
रक्षा निखिल खड़से ने सम्मेलन को युवाओं के आध्यात्मिक, मानसिक और नैतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया और आशा व्यक्त की कि यह आयोजन युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।जिला प्रशासन और आयोजकों ने मंत्री को अब तक की तैयारियों की जानकारी दी और विश्वास दिलाया कि सम्मेलन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।