मिर्जापुर : ‘आयरन फायर जिम’ के ‘लव जिहाद’ षड्यंत्र में यूपी पुलिस का सिपाही गिरफ्तार
मिर्जापुर । जिले में एक फिटनेस जिम को धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग के सुनियोजित नेटवर्क के रूप में इस्तेमाल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस कांड में अपने ही सिपाही इरशाद खां को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निगरानी में ‘आयरन फायर जिम’ चल रहा था।

जांच में पता चला कि जिम का कागजी मालिक फरीद अहमद था, जो ट्रेनर भी था, लेकिन असल संचालन पुलिसकर्मी इरशाद खां कर रहा था। इरशाद, जो मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है और वर्तमान में माधोसिंह रेलवे स्टेशन जीआरपी में तैनात था, ड्यूटी के बाद नियमित रूप से जिम पहुंचता और पूरे ऑपरेशन की कमान संभालता था।
पुलिस के अनुसार, जिम में आने वाली युवतियों से पहले दोस्ती की जाती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर निजी वीडियो बनाए जाते थे। इन वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल किया जाता और धर्म परिवर्तन (इस्लाम में कन्वर्जन) के लिए दबाव डाला जाता था। मुख्य आरोपी फरीद अहमद को पहले ही पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया जा चुका है, जहां उसे पैर में गोली लगी थी।
डीआईजी विंध्याचल रेंज सोमेन बर्मा ने बताया कि यह मामला केवल एक जिम तक सीमित नहीं है, बल्कि संगठित नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। ‘लव जिहाद’ के एंगल से भी जांच चल रही है। अब तक कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और आयरन फायर सहित कई जिम सील कर दिए गए हैं। पीड़िताओं के बयानों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।
यह घटना पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा रही है, क्योंकि इसमें एक सक्रिय पुलिसकर्मी की संलिप्तता सामने आई है।

