धूमधाम से मना उत्तर प्रदेश पुलिस झण्डा दिवस
पुलिस की असली ताकत वर्दी या हथियार में नहीं, बल्कि जवान के चरित्र, निर्णय क्षमता और संवेदनशील व्यवहार में है निहित।” : पीयूष मोर्डिया

वाराणसी (जनवार्ता) । पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस झण्डा दिवस बड़े उत्साह और पूर्ण गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस ध्वज फहराने, ध्वज को सलामी और राष्ट्रधुन से हुआ। इसके बाद सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने एक स्वर में संगठनात्मक निष्ठा की शपथ ली तथा कानून-व्यवस्था, मानवाधिकारों की रक्षा और जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया।

मुख्य अतिथि पीयूष मोर्डिया ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि पुलिस ध्वज पुलिस बल के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रसेवा की गौरवशाली परंपरा का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने साइबर अपराध, नशा तस्करी, फेक न्यूज़, सांप्रदायिक तनाव और भीड़ प्रबंधन जैसी नई चुनौतियों का जिक्र करते हुए तकनीकी दक्षता, मानवीय संवेदना और त्वरित कार्रवाई पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा, “पुलिस की असली ताकत वर्दी या हथियार में नहीं, बल्कि जवान के चरित्र, निर्णय क्षमता और संवेदनशील व्यवहार में निहित है।”
श्री मोर्डिया ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा व अनुशासन में निरंतर सुधार, महिलाओं-बच्चों एवं कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील पुलिसिंग, आपात स्थिति में न्यूनतम प्रतिक्रिया समय, अपराध अनुसंधान में तकनीक का अधिकतम उपयोग, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध विवेचना, थाना स्तर पर बेहतर समन्वय, जनता के साथ नियमित संवाद तथा स्वच्छता और आचार संहिता के सख्त पालन के स्पष्ट निर्देश दिए।
अंत में उन्होंने सभी से अपील की कि अपने आचरण और कार्यों से पुलिस की गरिमा एवं जनता का विश्वास और मजबूत करें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी, जवान और उनके परिजन उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में अनुशासन और देशभक्ति का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।

