यू.पी. स्टेट रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता का जीवनदीप में शानदार आगाज

यू.पी. स्टेट रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता का जीवनदीप में शानदार आगाज

वाराणसी (जनवार्ता) : जीवनदीप शिक्षण संस्थान में शनिवार को पंडित लोकपति त्रिपाठी स्मृति दो दिवसीय यू.पी. स्टेट रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन धूमधाम से हुआ। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और वाराणसी कैरम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और जीवन दीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने संस्थान के पैरामेडिकल सभागार में पंडित लोकपति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और कैरम बोर्ड पर स्ट्राइक कर किया।

rajeshswari

प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पुरुष वर्ग में वाराणसी के गौरव गुप्ता, कृष्ण दयाल, शिवदयाल, कानपुर देहात के अमन जयसवाल, शाहनवाज, कानपुर के धर्मेंद्र सिंह, मुरादाबाद के मोहम्मद फरीद और अलीगढ़ के आदिल कुरेशी ने पहले चक्र में जीत हासिल कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया। वहीं, महिला वर्ग में वाराणसी की अंजली गुप्ता, कामना गुप्ता, ऋतंभरा, हरियाली सिंह, दीपाली यादव, आंचल यादव और जागृति सोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले चक्र में जगह बनाई।

पुरुष वर्ग में कृष्ण दयाल ने भदोही के शाहिद जमाल को, मोहम्मद तारीफ ने मिर्जापुर के नीरज सिंह को, और गौरव गुप्ता ने कौशांबी के राजा को हराया। महिला वर्ग में अंजली गुप्ता ने काव्या सेठ को, जागृति सोनी ने अर्चना यादव को, आंचल यादव ने सलोनी मिश्रा को, हरियाली सिंह ने अंशिका सिंह को, कामना गुप्ता ने वैशाली वर्मा को, ऋतंभरा ने नाव्या शुक्ला को और दीपाली यादव ने शिक्षा मिश्रा को पराजित किया।

उद्घाटन समारोह में डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा, “कैरम एक ज्योमैट्रिकल खेल है, जिसमें एकाग्रता और कौशल की जरूरत होती है। यह न केवल खेल के मैदान में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।” उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष वैजनाथ सिंह ने कहा, “पंडित लोकपति त्रिपाठी ने राजनीति के साथ-साथ खेलों की दुनिया में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके नाम पर यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।” एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट सिराजुद्दीन ने कैरम को करियर के रूप में अपनाने की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि यह खेल आज केवल टाइमपास नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को सरकारी और अर्ध-सरकारी संस्थानों में अवसर प्रदान करता है।

इसे भी पढ़े   मुख्यमंत्री योगी का दो दिवसीय दौरा कल से

स्वागत भाषण उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और चीफ रेफरी सरदार रणवीर सिंह ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा और सहायक सचिव अश्वनी चक्रवाल ने किया। इस अवसर पर अशोक कुमार पाण्डेय, मोहम्मद अरशद, नेशनल अंपायर अशोक कुमार सिंह, रेणुका राय, सलीम खान, विनोद यादव, मनीष कुमार सिंह, रीनी श्रीवास्तव, प्रसाद सोनी, संदीप यादव, कामना गुप्ता, झुनझुन गुप्ता, मन्तसा इकबाल, अंजली केशरी, अश्वनी मौर्य, मोहम्मद शाहिद और नूरैन खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मैचों का संचालन चीफ रेफरी सरदार रणवीर सिंह, उप प्रधान निर्णायक अशोक कुमार सिंह, रमेश कुमार वर्मा और सहायक सचिव अश्वनी चक्रवाल के नेतृत्व में हर्षित केशरी, प्रियांशु यादव, कुणाल गोस्वामी, आयुष गुप्ता, निशांत सिंह, आंचल यादव, वैशाली वर्मा और अंशिका सिंह ने किया। प्रतियोगिता का दूसरा दिन और रोमांचक मुकाबलों के साथ जारी रहेगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *