वाराणसी: ऑटो चालक का संदिग्धावस्था में मिला शव
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वाराणसी (जनवार्ता)। जैतपुरा थाना क्षेत्र के बगवानाला मोहल्ले में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक ऑटो चालक का शव उसके ससुराल में संदिग्ध हालात में मिला। मृतक की पहचान मिज़मुराद थाना क्षेत्र के बंगला पार गौटा गांव निवासी बाबू सोनकर (32) पुत्र संतोष सोनकर के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल में रहकर ऑटो चलाता था।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन की गई हत्या है। मौके पर लालपुर-पांडेयपुर और जैतपुरा थाने की पुलिस टीमों के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य संकलन का कार्य शुरू किया गया। जांच की जिम्मेदारी जैतपुरा पुलिस को सौंपी गई है।
बताया जा रहा है कि बाबू ने सोमवार रात अपने परिजनों से बातचीत की थी और अगले दिन यानी मंगलवार को अपने भाई के साथ कांवड़ यात्रा पर जाने की योजना थी। लेकिन जब सुबह तक वह घर नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल भी बंद मिला, तो परिजनों ने उसकी पत्नी से संपर्क किया। पत्नी ने सूचना दी कि बाबू ने फांसी लगा ली है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। परिजनों और ससुराल पक्ष दोनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का।