वाराणसीः नमो घाट पर तमिल संगमम में सीएम सुरक्षा में बड़ी  चूक

वाराणसीः नमो घाट पर तमिल संगमम में सीएम सुरक्षा में बड़ी  चूक

नशे में धुत युवक को कमांडो ने पकड़ा

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) | नमो घाट पर चल रहे ‘तमिल संगमम’ कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर तेजी से दौड़ने लगा। सतर्क कमांडो ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को मंच तक पहुंचने से पहले ही दबोच लिया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।

पकड़े गए युवक की पहचान जोगिंदर गुप्ता के रूप में हुई है, जो वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के आसपास पानी की बोतलें बेचने का काम करता है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि घटना के समय वह अत्यधिक नशे की हालत में था और मानसिक रूप से भी अस्वस्थ था।

कोतवाली क्षेत्र के एसीपी विदूष सक्सेना ने बताया, “युवक शराब का आदी है और लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा है। परिजनों ने भी इसकी पुष्टि की है। उसका कोई राजनीतिक या आपराधिक मकसद नहीं दिख रहा।”

पुलिस ने युवक का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें नशे की पुष्टि हुई। मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल प्रभाव से जिला मानसिक चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है, जहां डॉक्टर उसकी गहन जांच और इलाज कर रहे हैं।

घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। आयोजकों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन साथ ही कमांडो की त्वरित सूझबूझ के लिए सराहना की। मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम निर्धारित समय पर ही संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़े   लोकसभा में अब तक 27 दफा अविश्वास प्रस्ताव पेश,तीन बार गिरी सरकार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *