वाराणसी : बीजेपी नेता प्रांशु दत्त ने साधा सरकार पर निशाना
गाजीपुर कांड में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
वाराणसी (जनवार्ता) : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने शनिवार को वाराणसी पहुंचकर गाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के मामले में अपनी ही सरकार और अधिकारियों पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों को दी गई खुली छूट का दुरुपयोग हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
द्विवेदी ने गाजीपुर के नोनहरा कांड को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ अधिकारी “भस्मासुर” की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों को दी गई ताकत को वे पचा नहीं पा रहे हैं, जिसके चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मांग की कि दोषी अधिकारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने घोषणा की कि इस मामले को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। द्विवेदी ने कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”