वाराणसी चिल्ड्रन लिट्रेचर फेस्टिवल:सीजन 5 सम्पन्न
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी में आयोजित चिल्ड्रन लिट्रेचर फेस्टिवल – सीजन 5 उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिष्ठित लेखकों एवं कथावाचकों के पारंपरिक स्वागत के साथ हुआ। हॉल ऑफ इंस्पिरेशन में हुए मुख्य आयोजन का उद्घाटन शैक्षणिक विभागाध्यक्ष श्रीमती मुनमुन सेनगुप्ता, शैक्षणिक प्रमुख श्रीमती रोली मानखंड, डायरेक्टर एवं चीफ लर्नर सिद्धार्थ राजगढ़िया तथा डायरेक्टर श्रीमती रुचिका राजगढ़िया द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद हनुमान जी पर आधारित आह्वान नृत्य ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। फेस्टिवल में सभी आमंत्रित लेखकों व कथावाचकों को स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही श्री सिद्धार्थ राजगढ़िया के साथ आयोजित विशेष पॉडकास्ट सत्र में कहानी कहने की परंपरा और साहित्य की भूमिका पर विचार साझा किए गए। दिनभर चले सत्रों में देशभर से आए सुप्रसिद्ध कथावाचकों ने बच्चों को कहानियों की समृद्ध दुनिया से रूबरू कराया।


